Khatarnak Love Story Shayari: ऐ इश्क़ नहीं आसां, आग का दरिया है और डूब के जाना है। ज़नाब ये शायरी तो आप लोगों ने कहीं न कहीं जरूर सुनी होगी। कहते हैं कि हर प्रेम-कहानी हसीन नहीं होती और ये इश्क़ का सफ़र हमेशा खूबसूरत नहीं होता, अक्सर इसमें खतरों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सच्चे प्यार के रास्ते हमेशा काँटों से भरे होते हैं लेकिन अगर आप प्यार की ताकत पर विश्वास रखते हैं और कभी हार नहीं मानते तो आपको मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता है।
प्यार एक ऐसा अहसास है जो आपके दिल को छू लेता है और आपकी दुनिया को खूबसूरत बना देता है। दोस्तों यह ब्लॉग पोस्ट आपको प्यार के एक ऐसे पहलू से रूबरू कराएगा जो शायद आपने पहले महसूस न किया हो। इसीलिए हम आपके लिए आज इस पोस्ट में प्यार के तूफान में डूबी कुछ दिलकश कहानियां और खतरनाक लव स्टोरी शायरी लेकर आये हैं जो आपके दिल को छू लेगी।
Romantic Khatarnak Love Story Shayari
#तुम्हारा 🙎♀️तो #गुस्सा भी #इतना_प्यारा है कि, #दिल करता ❤ है #दिनभर ☝ तुम्हे #तंग_🤷♀️करते रहें...
गणित में #अल्फ़ा , 🪷बीटा , गामा 😇 और एक..$उस 👧🏻लड़की का ड्रामा👧 उफ़..मुझे आज तक समझ🧐 नही आया..
तेरी यादें… 🍁तेरी बातें…👩🦰 बस तेरे ही फसाने हैं🌸 हाँ कबूल करते है…कि हम तेरे ❤️🩹दीवाने हैं 😍
सुन👂पगली 👰 तेरा दिल ❤भी धड़केगा… तेरी आँख 👀 भी फड़केगी..🧒 अपनी ऐसी आदत डालूँगा .. कि हर पल मुझसे 🫶मिलने के लिये तड़पेगी..
वो मौत 🤕भी बड़ी हसीन 🫵होगी, जो तेरी बाँहों👰 मे आनी होगी… वादा रहा 🤘तुझसे, पहले हम मर जायेंगे 🚑 क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत🏔 भी सजानी होगी...
बड़े प्यारे 👌होते हैं न ऐसे रिश्ते 🫶……. जिन पर कोई🪷हक़ भी न हो और👍शक भी न हो।
Success के लिए बनना है ज़िद्दी तो इन Junoon Motivational Shayari से कीजिए शुरुआत
ना #हीरों 👑की 🌷तमन्ना है 🍁 और ना परियों🧚♀️ पे 🍁मरता हूँ🌷 वो एक 🧍♀️“भोली” सी 🍁लडकी🌷है, जिसे मैं ❤️🩹मोहब्बत#करता हूँ !!
तेरी यादोँ 👨💻के नशे मेँ, अब चूर ❄हो रहा हूँ, लिखता हूँ✍️तुम्हेँ और, मशहूर हो🤙रहा हूँ..
बड़ी#मुद्दत से 🫂चाहा 🌸है तुझे🍁 बड़ी#दुआओं 🤲से पाया है 🌸तुझे, तुझे#भुलाने की 🤔सोचूं भी तो कैसे, किस्मत की लकीरों🤚से चुराया है तुझे!
हसरत# है🌸सिर्फ 👏तुम्हें पाने की,🌹 और कोई ख्वाहिश 🤏नहीं इस 🌹दीवाने की, #शिकवा 🍁मुझे तुमसे 👆नहीं खुदा से है, क्या🍁ज़रूरत थी, #तुम्हें इतना💃खूबसूरत बनाने की !!
छुपे#छुपे से 👥रहते हैं 🌻सरेआम नहीं हुआ🪻 करते, 🌻कुछ #रिश्ते बस 🪷एहसास#होते हैं🍁उनके नाम🪅नहीं हुआ करते..
सीने से लगा 🫂के सुन वो धड़कन 💝 जो तुझसे मिलने के 🤝इंतजार में है.....
Attitude Status Khatarnak Love Story Shayari | खतरनाक लव स्टोरी शायरी
मेरे लफ्ज़🍁 फ़ीके पड़ गए 😌 तेरी एक अदा 😍 के सामने, मैं तुझे 👩 ख़ुदा 👤 कह गया अपने 🍁ख़ुदा के सामने.. 😘👩
क्या पता 🌸था कि मोहब्बत 💏 हो जायेगी, हमें 👈 तो बस 👩🦰तेरा मुस्कुराना 😃 अच्छा लगा था..
दोनों 👥की #पहली 🌹चाहत# थी , 🍁दोनों #टूट के💞 मिला🫂 करते थे, 🌹वो #वादे ✍️लिखा 💞करती थी , मैं #कसमें🍁 लिखा 💞करता🪻 था !!
काश ये मोहब्बत 🌺भी तलाक की तरह होती…, 👉तेरे हैं… तेरे हैं… तेरे हैं… कह कर तेरे 👈हो जाते💞
मरते होंगे लाखों 💅तुझ पर पर , हम तो😎 तेरे साथ मरना 🤕चाहते हैं !!
इन 💞आँखों 👀को जब 🌷तेरा दीदार😍 हो जाता है 💞 दिन कोई भी हो 🥮लेकिन त्यौहार हो जाता है💕
सुनना है… 🌸सुनाना है.. ♡😘 रूठना है….🌻मनाना है.. ♡😘 हँसाना है…🌷 रुलाना है.. ♡😘 इस ज़िंदगी का हर🌷 लम्हा⏱.. बस तुम्हारे साथ 🌺ही बिताना है...
तरस गये आपको👁 देखने के लिए 💝दिल; फिर भी आपके लिए दुआ🤲 करता है; हम से तो 🚶♂️अच्छा आपके धर का आईना 🎴है; कम से कम आपको देख तो 🍁लि़या करता है...
सोचता हूँ #हर💞 कागज👌पे तेरी #तारीफ 💞करु, फिर# खयाल🤔 आया कहीँ# पढ़ने👨💻 वाला भी, #तेरा 💞दीवाना 🌹ना हो जाए.....❤
सब कहते हैं💐 ज़िन्दगी में 🌸सिर्फ एक बार💗 प्यार करना चाहिए, 💞लेकिन तुमसे तो मुझे 👨🍼बार-बार प्यार💝 करने को ❤दिल चाहता है...
Khatarnak Love Story Shayari Download | खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 Lines
चंद सांसें बची🤏 हैं आखिरी दीदार 👩🦰दे दो, झूठा ही सही👎 मगर एक बार💃 प्यार दे दो...
हम तो उम्र 🌸भर के मुसाफिर हैं 🌺मत पूछ, तेरी तलाश 🧍♀️में कितने सफर किए🚶♂️ हैं हमने...
टूट #कर# बिखर 🙇♂️जाते हैं 💞वो #लोग #दीवारों 😞की तरह, जो खुद से भी 🍁ज्यादा किसी और से 💝मुहब्बत 💞करते हैं...
कोई तेरे साथ 🙇♂️नहीं तो भी ग़म 😔ना कर, दुनिया में ख़ुद👈 से बढ़कर कोई 👆हमसफर नहीं...
मुझे मंजू़र 🌻थे वक़्त के सब सितम🌸 मगर, तुमसे मिलकर 👩🦰बिछड़ जाना, ये सजा 🙆♂️ना दो...
ना हाथ🫴थाम सके, ना पकड़ ✊सके दामन, बेहद ही करीब🌻 से गुज़र कर बिछड़ 🌺गया कोई...
गुजर गया 🍁आज का दिन 🌺पहले की तरह, न उनको फुर्सत🪷 थी और न हमें 🎋ख्याल आया...
मोहब्बत की 🌹मिसाल में, बस इतना🌼 ही कहूंगा, बेमिसाल 🌹सज़ा है, किसी बेगुनाह☘️ के लिए...
बहुत🍁 देर कर दी🌸तुमने मेरी ☘️धड़कनें 🥹महसूस करने में, वो #दिल💗 नीलाम🍁 हो गया जिस💐 पर तुम्हारी 🌸कभी✊ हुकूमत थी...
जिसके होने से🌻 मैं ख़ुद को मुकम्मल 🎋मानता हूं, मेरे#रब #के🍁बाद💐, #मैं बस #तुझे 👈🍁मानता हूं...
👈🏻तुझ 🍁पे मेरी है 💐दावेदारियां; तुझसे है 💘दिल की 🌸साझेदारियां; तेरे बिन🍁सांसें लूं# तो जी 🍁ना सकूं ; अब 🎄तू ही बता 🎄क्या 🍁मैं करूं...
कोई 🍁मुक़दमा ही 🌸कर दो 🎄हमारे सनम 🌻पर ; कम 💘से कम🍁 हर पेशी💐 पर दीदार💑 तो हो🌺 जायेगा💞
Khatarnak Love Story Shayari Fb
इतनी मनमानीयां ☘️भी अच्छी नही 🎋होती; तुम सिर्फ 🍁अपने ही नहीं मेरे 💫भी हो...
तुम्हारे हँसने की 🌷वजह बनना चाहता 💐हूँ; बस इतना🪻 ही तुमसे कहना चाहता 💐हूँ ...
ज़िन्दगी प्यारी🪷और बहुत प्यारी🎄है पर सिर्फ तब🪴तक जब तक मैं तेरा 🌹और तू सिर्फ मेरी है.......😍
मैंने तो देखा🌺 था बस एक नजर 🌼के खातिर; क्या खबर थी 🌹की रग रग में समा🎄जाओगे तुम...
वो जो दो पल🪴थे तुम्हारी और मेरी🌴मुस्कान के बीच बस वहीँ 🍂कहीं इश्क़ ने जगह🌸 बना ली💞....
काश एक 🍃खवाहिश पूरी हो 🎋इबादत के बगैर वो आ कर🌺 गले लगा ले…..मेरी 🌟इजाजत के बगैर!💞
जो मैं रूठ ☘️जाऊँ तो तुम 🌳मना लेना; कुछ न🪴 कहना बस 💞सीने से 🪻लगा लेना...
दिल का मौसम 🌧कभी तो खुशगवार 💥हो जाये; एक पल को🌺सही तुझे भी मुझसे🥰प्यार हो जाये😍
तुम्हारी 🌍दुनिया #में🌲हमारी #चाहे 💞कोई🪴कीमत 💞ना हो, मगर हमने हमारी दुनिया🌏 में तुम्हे रानी का दर्जा👸 दे रखा है. 💞
यूँ तो आदत🌻 नहीं मुझे मुड़ के 🍁देखने की.. तुम्हें देखा 💐तो लगा..एक बार 🍂और देख लूँ😍
Khatarnak Love Story Shayari Kiss
मोहब्बत#किससे #और❤️🩹कब हो#जाये🌼अदांजा #नहीं होता; ये वो घर🏩 है जिसका दरवाजा नहीं होता💞 ...
उनकी चाल 👸ही काफी🌲थी इस दिल❤️🩹के होश उड़ाने के लिए; अब तो#हद🌲हो गई 🪷जब से #वो पाँव 🦵में पायल🌲पहनने लगे....
दिल❤️🩹मे छूपा#रखी🌲है🌹मुहब्बत #काले🌲धन 🌾की तरह, खुलासा नही करता 🍁हूँ कि कही हंगामा 🎋ना हो जाये.💞
कभी सुबह🌝 को याद आते हो; कभी शाम 🌚को याद आते हो; कभी तो इतना याद 🎄आते हो; कि आईना📭 हम देखते हैं और; 💞नजर👀 तुम आते हो.!!!
लिखना ✍️था कि खुश 😄हैं तेरे बगैर भी😐 यहां हम, मगर कमबख्त...आंसू 😭हैं कि कलम 🥢से पहले ही चल दिए।
हम वो 😃नहीं जो तुम्हे गम 😩में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुजसे 🖐नाता तोड़ देंगे, हम वो है 👨जो तुम्हारी साँसे 🍁रुके तो, अपनी साँसे 🍄छोड़ देंगे!! ........
मैं नही चाहता ☘️वो मेरे बुलाने🌾 से आए, मैं चाहता🌹हूँ वो रह ना पाए 🎋और बहाने से आए…!
मोहब्बत के बुझे हुए दिए 🪔को आकर जलाना💡 पड़ेगा, तुझे इस दीवाने😇 को आकर मनाना😆 पड़ेगा, वफ़ा करने वाले यूँ छोड़कर🥰 नहीं जाते, तुझे #इस🤣आशिक़🌲के पास# लौट😘कर आना🌲पड़ेगा..
आज मैं गुमनाम🥲 हूँ तो, ज़रा फासला🤏 रख मुझसे; कल फिर से मशहूर 🥷हो जाऊं तो कोई रिश्ता 👥निकाल लेना..
*तुम्हें याद रखने का 😃मेरा अंदाज🦜 थोड़ा निराला है,* *मैंने तुम्हें 🖼तस्वीरों में नहीं,शब्दों में 🥶सम्भाला है* *कभी लिख दी✍️दो लाइन की शायरी, 👋तुम पर...* *तो कभी तुम्हारी 💍यादों में*पूरा खाली📖 पन्ना ही भर डाला है...
Instagram Khatarnak Love Story Shayari
#मंजिल 🛣न मिले तो रास्ते #🛤अनजान रह जाते हैं, #दिल🩷 पर #अरमानों, के ❤️🩹#निशान रह जाते हैं! #जरूरी नहीं कि हर 😮💨#रिश्ते ,का कोई 🩷#नाम हो, कुछ #रिश्ते 🪻#जिंदगी ,भर #बेनाम🪼 रह जाते हैं!! 💞
आपका चेहरा 👰♀️ख्यालों में कौन 🧖♂️रखता है.. मेरी तरह आपको आँखों 👀में कौन रखता है.. बहुत से लोग 👦आपके क़रीब हैं लेकिन... मेरे सिवा आपको 👩यादों में कौन रखता है..
क़भी जी भरकर😄 देखा तक नहीं मैंने उसे , जिसके नाम 🥰से बदनाम करते हैं 🫒लोग मुझे...
तुम्हें क्या 🍍बताएं हमारी 🍀निगाहों में क्या हो तुम, खुदा#से डरते🌹हैं वरना🌲 कह #देते कि🌻खुदा #हो तुम...
खूबसूरत 🌹तो वो मुझे बाद 🍁में लगी थी , पहले तो मुझे 🩷उससे मुहब्बत हुई थी...
किस्मत 🩷वालों को मिलती है ऐसी 🩵मुहब्बत... जो वक़्त भी दे ❤️🩹,प्यार भी दे🫦और ख्याल भी रखे..
कुछ🌲तो#सोचा🌹होगा #किस्मत ने🌻तेरे मेरे🌲 बारे में , वरना इतनी बड़ी🌏 दुनिया में तुमसे ही🌹 मुहब्बत क्यों होती...
1 thought on “Khatarnak Love Story Shayari: प्यार के तूफान में डूबी दिलकश कहानियां”